दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मामूली राहत मिली है, लेकिन आज भी तेज हवाएं चलने के आसार हैं. राजस्थान के कई भागों में लू चलने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते उड़ानों पर असर पड़ा है. तमिलनाडु के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. मौसम के इस बदलाव के साथ ही देश भर में ईस्टर मनाया जा रहा है.