scorecardresearch

Delhi Weekend Curfew: 50% वर्क फ्रॉम होम रहेगा प्राइवेट ऑफिस, जानिए क्या है गाइडलाइन

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया. कर्फ्यू इसी हफ्ते से लागू होगा. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा- शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहा करेगा. सिसोदिया ने कहा- सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम कराया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने कहा- प्राइवेट ऑफिस 50% वर्क फ्रॉम होम रहेगा. बस और मेट्रो फुल कैपिसिटी से चलेंगे..लेकिन मास्क लगाना जरूरी होगा.

It was decided to impose a weekend curfew in the DDMA meeting amid the high speed of Corona in Delhi. The curfew will be applicable from this week. Deputy CM Manish Sisodia said – Weekend curfew will remain in force from 10 pm on Friday to 5 am on Monday.