scorecardresearch

बागी Eknath Shinde को महाराष्ट्र के सीएम Uddhav Thackeray ने क्या ऑफर दिया, जानिए

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया पर सामने आए. इस दौरान सीएम ने कहा कि शिवसेना कभी भी हिंदुत्व से अलग नहीं हो सकती है. हिंदुत्व और शिवसेना एक सिक्के के 2 पहलू हैं. बागी एकनाथ शिंदे को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे सामने कहते कि सीएम बनना है तो मैं इस्तीफा दे देता. इसके लिए सूरत जाने की जरूरत क्या थी. सीएम ठाकरे ने सीएम पद छोड़ने की भी बात कही. लेकिन इसके साथ ही एक शर्त भी जोड़ दी.

Amidst the political crisis in Maharashtra, CM Uddhav Thackeray appeared on social media. During this, the CM said that Shiv Sena can never separate from Hindutva. Hindutva and Shiv Sena are two sides of the same coin. Regarding rebel Eknath Shinde, Uddhav Thackeray said that if I had said in front of me that I want to become CM, I would have resigned. What was the need to go to Surat for this? CM Thackeray also talked about leaving the post of CM. But along with this a condition was also added.