scorecardresearch

रक्षाबंधन पर बांधी पेड़ों को राखी

रक्षाबंधन के मौके पर बिहार के गया जिले की महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं गाजेबाजे के साथ ब्रह्मयोनि पहाड़ पहुंची और वहां उन्होंने पेड़ों को राखी बांधी. इस दौरान महिलाएं राखी का थाल सजा कर लाई थीं जिसमें राखी के साथ मिठाई और पूजा की अन्य सामग्रियां भी मौजूद थी. पहाड़ के पास पहुंच महिलाओं ने बाकायदा पूजा पाठ करके पेड़ों को राखियां बांधी और उनकी आरती उतारी. दरअसल गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ को हरा भरा बनाने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पेड़ लगाने की मुहिम की शुरुआत की गई है. इसके तहत अलग अलग कार्यक्रमों के द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

On the occasion of Rakshabandhan, women of Gaya district of Bihar have given the message of environment protection. On Wednesday, a large number of women reached Brahmayoni mountain and tied rakhi to the trees there.