scorecardresearch

योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, पूरा दिन कुछ ऐसा रहेगा सीएम का शेड्यूल

यूपी में योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज सुबह 10 बजे लोकभवन में होगी. कैबिनेट की बैठक के बाद 11 बजे मुख्य्मंत्री योगी राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, इसके बाद 11.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ योजना भवन में सचिव स्तर से ऊपर के सभी आला अधिकारियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को शपथग्रहण के तुरंत बाद योगी 2.0 की मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली... इस बैठक में सीएम योगी ने सभी मंत्रियों से बात की.

The first cabinet meeting of Yogi 2.0 government in UP will be held at Lok Bhavan at 10 am today. After the cabinet meeting, at 11 o'clock, Chief Minister Yogi will attend the swearing-in ceremony of the Protem Speaker at Raj Bhavan, after which at 11.30, CM Yogi Adityanath will address all the top officials above the secretary level in the Yojna Bhavan. Earlier on Friday, soon after the swearing-in, there was a meeting of the Council of Ministers of Yogi 2.0. This meeting lasted for about two hours... In this meeting, CM Yogi talked to all the ministers.