scorecardresearch

अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में लगी मुहर!

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में आज पहले दो चरणों की 113 सीटों में 94 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. बाक़ी की 19 सीटों पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवारों का नाम तय करने का अधिकार दिया गया. जेपी नड्डा संगठन से चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम तय करेंगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में इस बात की मुहर लग गई. बीजेपी कल देर शाम या परसों यूपी में उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

In the meeting of the BJP Election Committee, the names of candidates for 94 seats out of 113 seats in the first two phases were discussed. In the remaining 19 seats, the party president. On the other hand, CM Yogi Adityanath will contest from Ayodhya.