scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है अहोई अष्टमी व्रत का महत्व, जानें

अहोई अष्टमी व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस दिन अहोई माता (पार्वती) की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने संतान की रक्षा और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं. जिन लोगों को संतान नहीं हो पा रही हो उनके लिए ये व्रत विशेष है. जिनकी संतान दीर्घायु न होती हो , या गर्भ में ही नष्ट हो जाती हो , उनके लिए भी ये व्रत शुभकारी होता है. सामान्यतः इस दिन विशेष प्रयोग करने से संतान की उन्नति और कल्याण भी होता है. ये उपवास आयुकारक और सौभाग्यकारक होता है. इस बार अहोई अष्टमी का पर्व 28 अक्टूबर को है. देखें गुडलक टुडे.

Ahoi Ashtami vrat is observed during Ashtami Tithi of Krishna Paksha. This year, the festival of Ahoi Ashtami will be observed on Thursday, October 28. On this day, mothers observe fast for the wellbeing of their children. Watch this episode.