इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शिव जी आदि अनादि और अनन्त हैं. उन्हें संहार का अधिपति कहा जाता है, हालांकि वे सृजन और पालन के कारण भी हैं. शिव जी आशुतोष हैं और बहुत जल्दी भक्तों की कामना पूरी करते हैं. उनके मन्त्र अगर सामान्य रूप से भी जपे जाएं तो कल्याण होता है. विधिपूर्वक जप करने से किसी भी तरह की कामना पूरी की जा सकती है.
In this video, astrologer Shailendra Pandey is telling the Lord Shiva worship can change destiny. lord Shiva Known as destruction. he is also the cause of creation and sustenance. If Lord Shiva mantras are chanted in a normal way, it brings welfare. By chanting properly, any kind of wish can be fulfilled.