scorecardresearch

Good Luck Today: सावन के तीसरे सोमवार का महत्व क्या है?, ज्योतिष से जानिए

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शिव जी सृष्टि के तीनों गुणों को नियंत्रित करते हैं. शिव जी स्वयं त्रिनेत्रधारी भी हैं. साथ ही शिव जी की उपासना भी मूल रूप से तीन स्वरूपों में ही की जाती है. तीनों स्वरूपों की उपासना के लिए सावन का तीसरा सोमवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इस तीनों स्वरूपों की उपासना करके सावन के तीसरे सोमवार को मनोकामनाओं की पूर्ति की जा सकती है. शिव जी के इन स्वरूपों की उपासना अगर प्रदोष काल में करें तो सर्वोत्तम होगा.

In this video, astrologer Shailendra Pandey is telling Lord Shiva controls all the three qualities of the universe. Lord Shiva himself is also three-eyed person. Also, Lord Shiva is worshipped in three forms. The third Monday of Sawan is the most important for worshipping all the three forms. By worshipping these three forms, wishes can be fulfilled on the third Monday of Sawan.