इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि हथेलियों में सबसे किनारे कनिष्ठा अंगुली के थोड़ा नीचे का स्थान चंद्रमा का होता है. इस स्थान को देखकर जान सकते हैं कि जीवन में चन्द्रमा की स्थिति क्या है? यह स्थान जितना साफ हो उतना ही ज्यादा अच्छा होता है. इस स्थान का रंग गुलाबी हो तो उससे चन्द्रमा मजबूत होता है. इस स्थान से विदेश यात्राएं, मानसिक स्थिति और रोगों की स्थितियां देखी जाती हैं.