scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है छठ पूजा का वैज्ञानिक और पौराणिक महत्व? जानें

कार्तिक मास में भगवान सूर्य की पूजा की परंपरा है. शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि को इस पूजा का विशेष विधान है. इस पूजा की शुरुआत मुख्य रूप से बिहार और झारखंड से हुई जो अब देश-विदेश तक फ़ैल चुकी है. अंग देश के महाराज कर्ण सूर्य देव के उपासक थे अतः परम्परा के रूप में सूर्य पूजा का विशेष प्रभाव इस इलाके पर दिखता है. कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशी में होता है अतः सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है ,ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान न करें. षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है अतः सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती है. देखें गुडलक टुडे स्पेशल.

Chhath Puja is a four-day long festival dedicated to Lord Surya(Sun God). The festival begins from Chaturthi of Shukla Paksha and ends on Saptami Tithi. Watch this special episode to know more.