scorecardresearch

शीघ्र विवाह की है कामना तो नवरात्रि में करें ये उपाय, देखें गुडलक टुडे

नवरात्र के पावन दिन चल रहे हैं, ऐसे में देवी की उपासना से इस समय में हर मनोकामना पूरी की जा सकती है. विशेष उपाय और नियमों के साथ नवदुर्गा की उपासना की जाए तो शीघ्र विवाह का वरदान तो मिलता ही है साथ में वैवाहिक जीवन की बाधा भी दूर होती है. शीघ्र विवाह के लिये नवरात्रि में मां कात्यायनी की उपासना की जा सकती है. साथ ही मनचाहे विवाह के लिए मां गौरी की उपासना की जा सकती है. नवरात्रि में अगर मां दुर्गा की उपासना विधि विधान से की जाय तो विवाह तो शीघ्र होता ही है साथ ही अगर वैवाहिक जीवन में बाधा है तो वो भी दूर हो जाती है. देखें गुडलक टुडे.

Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. If you want to marry early then by following few rules in Navratri you can get your wish fulfilled. Watch this show.