इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय 06 मार्च 2025 का गुडलक मंत्र बता रहे हैं. पंडित के अनुसार, कुंडली में द्वितीय, तृतीय और अष्टम भाव से खान पान की आदतें देखी जाती हैं. इसके अलावा आपकी कुंडली का मुख्य ग्रह भी आपके खान पान पर असर डालता है. जिस तरह के ग्रहों का प्रभाव आपके ऊपर होता है. वैसा ही आपका खान पान हो जाता है.