इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय 05 मार्च 2025 का गुडलक मंत्र बता रहे हैं. पंडित के अनुसार, हाथों की अंगुलियों के नीचे एक छल्लेदार आकृति होती है. इस आकृति को वलय कहा जाता है. आम तौर पर इन वलयों का प्रभाव नकारात्मक होता है. ग्रह की अंगुलियों के नीचे के वलय उस ग्रह पर विशेष प्रभाव डालते हैं.