श्री राम के अलग अलग स्वरुप अलग अलग मनोकामनाओं को पूरा करने में सक्षम हैं. जिस तरह की मनोकामना है, उसी अनुसार उनके स्वरुप का चुनाव करें. संतान प्राप्ति और संतान की उन्नति के लिये श्री राम का बाल रूप. विद्या प्राप्ति और संस्कार के लिये श्री राम का युवा रूप. विवाह और वैवाहिक जीवन के लिये श्री सीताराम का स्वरुप. लक्ष्य और विजय प्राप्ति के लिये वनवासी राम का स्वरुप की पूजा करें. सम्पूर्ण मनोकामनाओं के लिये श्री राम दरबार के स्वरूप की पूजा करें.
In this video, Pandit Shailendra is telling about which wish will be fulfilled by worshiping which form of Shri Ram.