scorecardresearch

क्या है कलावा बांधने का महत्व..इससे क्या होगा लाभ, जानिए गुडलक के इस एपिसोड में

आज बात करेंगे कि क्या है कलावे का महत्व. कलावा धारण करने के लाभ क्या क्या हैं ? अलग अलग उद्देश्यों के लिए कौन कौन से अलग अलग. कलावा जिसे मौली और रक्षा सूत्र भी कहा जाता है. कलावे को कच्चे धागे से बनाया जाता है और इसमें तीन रंगों का प्रयोग किया जाता है लाल, पीला और हरा यह तीनों रंग अत्यंत शुभ माने जाते हैं. कलावा के तीन रंगों को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक भी माना जाता है. कहा जाता है कि कलावा बांधने से तीनों देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश, साथ ही तीनों देवियां- मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और माता पार्वती प्रसन्न रहती हैं.

Kalawa, the sacred thread is used in all type of puja and Hawan.It is red and yellow coloured sacred thread that keeps all negativities away.It signifies purity and strength.