scorecardresearch

गुडलक टुडे: रत्नों के स्थान पर उपरत्न क्यों धारण करते हैं, क्या है इनका महत्व?

आज गुडलक टुडे में पं. शैलेंद्र पांडेय बताएंगे कि रत्नों के स्थान पर उपरत्न क्यों धारण करते हैं. पंडित जी बताते हैं कि ज्योतिषीय उपायों में मुख्य रूप से नौ रत्नों की चर्चा की गयी है. परन्तु ये रत्न कभी कभी बहुत ज्यादा महंगे होते हैं और कभी कभी इनके नकली होने की सम्भावना भी होती है. रत्नों के स्थान पर उपरत्न भी पहने जाते हैं जो सस्ते भी होते हैं और कारगर भी. उपरत्न और रत्न में मुख्य अंतर यही है कि रत्न ज्यादा लम्बे समय तक काम करते हैं. जबकि उपरत्न कम समय के लिए प्रभावशाली होते हैं.

Today in Goodluck Today, Pt. Shailendra Pandey will explain why we wear Uparatna instead of gems. Pandit ji explains that mainly nine gems have been discussed in astrological remedies. But these gems are sometimes very expensive and sometimes there is a possibility of them being fake. Uparatnas are also worn in place of gems which are cheap as well as effective. The main difference between Uparatna and Gemstone is that Gemstones work for a longer period of time. Whereas Uparatnas are effective for a short period of time.