scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: 18 या 19 सितंबर को कब है गणेश चतुर्थी का पर्व, जानिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

गणेश चतुर्थी का पर्व मुख्य रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन गणेश जी का प्राकट्य हुआ था. यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश धरती पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि, जिसमें गणेश जी धरती पर निवास करते हैं,अनंत चतुर्दशी तक चलती है. इस बार यह पर्व 19 सितम्बर से आरम्भ हो रहा है और 28 सितम्बर तक रहेगा.

The festival of Ganesh Chaturthi is mainly celebrated on Bhadrapada Shukla Chaturthi. It is believed that Lord Ganesha appeared on this day. It is also believed that on this day Lord Ganesha appears on earth and fulfills the wishes of his devotees.