इस वीडियों में पंडित शैलेंद्र पांडेय शहद के चमत्कारी ज्योतिषीय प्रयोग के बारे में बता रहे हैं. शहद प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला चिपचिपा सा मीठा पदार्थ है. यह केवल मधुमक्खियों द्वारा ही बनाया जा सकता है. शहद का प्रयोग आदिकाल से औषधि और धार्मिक कार्यों के लिए किया जा रहा है. पंचकर्म में भी शहद का प्रयोग विशेष रूप से होता है. पूजा की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ "पंचामृत" बिना शहद के बन ही नहीं सकती. ऐसा मानते हैं कि , देवी ने महिषासुर का वध करते समय बार बार शहद का पान किया था. ज्योतिष में शहद का सम्बन्ध बृहस्पति से होता है , कुछ हिस्सा सूर्य और मंगल का भी पाया जाता है.
Pandit Shailendra Pandey is telling about the miraculous use of honey. What is honey and what is its importance. What precautions should be taken while using honey? What are the miraculous astrological uses of honey.