पितृ पक्ष के 15 दिनों तक धरती पर निवास करने के बाद अब पितरों के वापसी का समय है. पितृ पक्ष का आखिरी दिन यानि पितृ विसर्जन अमावस्या की विशेष धार्मिक मान्यता है. कहते हैं कि अगर पूरे पितृ पक्ष भर आपने अपने पितरों का तर्पण या श्राद्ध ना किया हो तो पितृ विसर्जन के दिन कुछ उपायों से आप अपने पूर्वजों को संपूर्ण तृप्ति दिला सकते हैं. इस दिन धरती पर आये हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है. इस बार पितृ विसर्जन अमावस्या 06अक्टूबर को है. आज के गुडलक टुडे में जानें क्या है पितृ विसर्जन अमावस्या का महत्व.
After residing on earth for 15 days of Pitru Paksha, now it is time for the ancestors to return. The last day of Pitru Paksha i.e. Pitru Visarjan Amavasya is a special day. This year Pitru Visarjan Amavasya is on 06 October. Watch this episode to know more.