scorecardresearch

Holi Significance: होली में किस रंग से चमकेगा भाग्य, क्या है होली का महत्व और इसकी परंपरा ?

होली का पर्व भक्त प्रहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा, के स्वरुप में मनाया जाता है.माना जाता है कि इसी दिन कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था. कहीं कहीं यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने पूतना का वध किया था.इस त्यौहार का सम्बन्ध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही माना जाता है. भगवान शिव का भस्माभिषेक होता है और उनका पूर्ण श्रृंगार किया जाता है.जबकि कृष्ण के साथ रंग और फूलों की होली खेली जाती है. तंत्र की मान्यताओं के अनुसार यह आध्यात्मिक पर्व है.

The festival of Holi is celebrated in the form of devotion to devotee Prahlad and his protection by God. It is believed that Kamdev was reborn on this day. Watch the Video To Know More.