scorecardresearch

जानें, क्या है वास्तुशास्त्र और ये कैसे काम करता है

हमारे घर में Positive Vibes से वास्तुशास्त्र का बहुत गहरा कनेक्शन होता है. कई बार हम समझ नहीं पाते कि हमारे काम क्यों अटक रहे हैं. क्यों सेहत खराब रहती है? ये भी हो सकता है कि आपके घर का वास्तु ठीक न हो. आज गुडलक टुडे में पंडित शैलेंद्र पांडेय वास्तुशास्त्र से जुड़ी हर जरूरी जानकारी बता रहें हैं. ज्योतिष के अनुसार, वास्तुशास्त्र किसी निर्माण से सम्बंधित चीज़ों के शुभ-अशुभ फलों को बताता है. यह किसी निर्माण के कारण होने वाली समस्याओं के कारण और निवारण को भी बताता है. यह भूमि, दिशाओं और ऊर्जा के सिद्धांत पर कार्य करता है. देखिए.

Vastu Shastra is a set of principles that describe the design, layout, measurements, ground preparation, space arrangement, and spatial geometry with an aim to integrate architecture with nature. Watch the video to know how Vastu Shastra works.