scorecardresearch

Makar Sankranti 2022: क्या हैं इस बार की मकर संक्रांति की खास बातें, जानें

आज के इस खास खास एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय मकर संक्रांति के बारे में बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य का किसी राशी विशेष पर भ्रमण करना संक्रांति कहलाता है. सूर्य हर माह में राशी का परिवर्तन करता है,इसलिए कुल मिलाकर वर्ष में बारह संक्रांतियां होती हैं. परन्तु दो संक्रांतियां सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती हैं-मकर संक्रांति और कर्क संक्रांति. सूर्य जब मकर राशी में जाता है तब मकर संक्रांति होती है. मकर संक्रांति से अग्नि तत्त्व की शुरुआत होती है और कर्क संक्रांति से जल तत्त्व की. इस बार सूर्य 14 जनवरी को दोपहर में मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जानें मकर संक्रांति के बारे में सब कुछ.

The festival of Makar Sankranti marks the transition of the Sun into the astrological sign Capricorn or Makar. In this episode, Astrologer Shailendra Pandey shares all the important information about this festival. He also makes astrological predictions for Aries, Taurus, Gemini, Cancer, and all other zodiac signs for the upcoming week, January 10 to January 16.