इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि को नागों की पूजा का पर्व नागपंचमी मनाया जाता है. इस तिथि को भगवान शिव के आभूषण नागों की पूजा की जाती है. नागों की पूजा करके आध्यात्मिक शक्ति, सिद्धियां और अपार धन की प्राप्ति की जा सकती है. अगर कुंडली में राहु केतु की स्थिति ठीक न हो तो भी इस दिन विशेष पूजा से लाभ पाया जा सकता है.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling that Nag Panchami, the festival of worshiping snakes, is celebrated on the Shravan Shukla Panchami date. On this date, Lord Shiva's ornaments, snakes, are worshipped.