scorecardresearch

गुडलक टुडे: मार्गशीर्ष महीने का क्या है महत्व? इस महीने में ऐसे चमकाएं अपनी किस्मत, देखें

मार्गशीर्ष हिंदू पंचांग का नौवां महीना है. इसे अग्रहायण या अगहन का महीना भी कहते हैं. इसे हिंदू शास्त्रों में सर्वाधिक पवित्र महीना माना जाता है. यह इतना पवित्र है कि भगवान गीता में कहते हैं कि महीनों में मैं खुद मार्गशीर्ष हूं. इसी महीने से सतयुग का आरम्भ माना जाता है. कश्यप ऋषि ने इसी महीने में कश्मीर की रचना की थी. इस महीने को जप तप और ध्यान के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष फलदायी होता है. इस बार मार्गशीर्ष का महीना 20 नवंबर से 19 दिसंबर तक रहेगा. देखें गुडलक टुडे.

The ninth month of Hindu calendar is the Margashirsha month or Agrahayana. It is considered the most sacred month in Hindu scriptures. This year, the month of Margashirsha will begin from November 20 to December 19. Watch this episode to know more.