scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करने का मतलब और क्या है इस राशि परिवर्तन का महत्व

इस वीडियो में पं. शैलेंद्र पांडेय सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश और उसके प्रभाव के बारे में बता रहे हैं. सूर्य देव 13 फरवरी को कुम्भ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति मध्यम मानी जाती है. सूर्य शनि के घर में तो होगा. परन्तु अपने भाव पर दृष्टि के कारण मजबूत होगा. इस राशि परिवर्तन से सूर्य और बृहस्पति एक साथ हो जाएंगे. इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा. अलग अलग राशियों पर इसका अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. देखें गुडलक टुडे.

In this video Pt. Shailendra Pandey is telling about Sun's entry into Aquarius and its effect. Sun God is entering Aquarius on 13th February. The position of the Sun in this zodiac is considered moderate. Sun will be in the house of Saturn. But it will be strong because of your vision on your senses. With this change of zodiac, Sun and Jupiter will become together. Its effect will last for about a month. It will have different effects on different zodiac signs. See Goodluck Today.