व्रतों में प्रमुख व्रत नवरात्रि, पूर्णिमा, अमावस्या तथा एकादशी के हैं. उसमे भी सबसे बड़ा व्रत एकादशी का माना जाता है. वैसे तो हर एकादशी अपने आप में महत्वपूर्ण है. परन्तु पापांकुशा एकादशी स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी लाभ पंहुचाती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरुप की उपासना होती है. पापांकुशा एकादशी के व्रत से मन शुद्ध होता है. व्यक्ति के पापों का प्रायश्चित होता है. साथ ही माता, पिता और मित्र की पीढ़ियों को भी मुक्ति मिलती है. इस बार पापांकुशा एकादशी 16 अक्टूबर को है. देखें गुडलक टुडे.
This year Papankusha Ekadashi Vrat will be observed on October 16. The Papankusha Ekadashi is dedicated to Lord Padmanabha, an incarnation of Lord Vishnu. Watch this episode to know more about Papankusha Ekadashi.