scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है रमा एकादशी की महिमा ? इस दिन कैसे करें पूजन, जानिए

ज्योत‍िषविद् शैलेंद्र पांडेय आज रमा एकादशी के महत्व बारे में बात करेंगे. आज के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि किन सरल उपायों से रमा एकादशी का आपको लाभ मिल सकता है.शैलेंद्र पांडेय के अनुसार कार्तिक कृष्ण एकादशी को रमा एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान् विष्णु की उपासना की जाती है. इनकी उपासना से पापों का नाश होता है तथा मृत्यु के बाद सद्गति की प्राप्ति होती है. इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति मृत्यु के उपरान्त मुक्ति प्राप्त करता है. इस बार रमा एकादशी 01 नवम्बर को होगी.

Astrologer Shailendra Pandey will talk about the importance of Rama Ekadashi today. In today's episode, we will know by which simple measures you can get the benefit of Rama Ekadashi. According to Shailendra Pandey, Kartik Krishna Ekadashi is called Rama Ekadashi. This time Rama Ekadashi will be on November 01. Watch the video to know more.