scorecardresearch

गुडलक टुडे: मंगल की ज्योतिष में क्या भूमिका है? जानें

मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. यह सुरक्षा का सबसे बड़ा ग्रह है. मंगल मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है. यह व्यक्ति को साहस आत्मविश्वास और शक्ति देता है. यह व्यक्ति को जीवन में उतार चढ़ाव से बचाता है. मंगल अगर कुंडली में राजयोग दे तो व्यक्ति को जीवन में कम उम्र में ही सफलता मिल जाती है. मंगल का पहला राजयोग रुचक योग कहलाता है. यह मंगल का पंचमहापुरुष योग है. अगर कुंडली में मंगल मेष वृश्चिक या मकर राशि में हो तो यह योग बन जाता है. यह योग व्यक्ति को अत्यंत पराक्रमी बना देता है. देखें गुडलक टुडे.

In Vedic astrology, Mars is called the commander of all the planets. It is the biggest planet of protection. Mars is the lord of Aries and Scorpio. It gives courage, confidence, and strength to the person. It protects the person from ups and downs in life. Watch this episode.