scorecardresearch

Good Luck Today: सावन में वैवाहिक जीवन की बाधाएं कैसे दूर होंगी, ज्योतिष से जानिए

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि सावन महीने में ही जल तत्त्व की मात्रा ज्यादा होती है जो वास्तव में पारिवारिक जीवन का कारक तत्त्व है. मंगल दोष , ग्रहण योग या विवाह न होने का योग सावन में ज्यादा बेहतर तरीके से शांत किया जा सकता है. सावन के महीने के अधिष्ठाता होते हैं शिव जी, जिनकी पूजा से भाग्य बदल सकता है. अगर सावन के महीने में शिव और पार्वती की संयुक्त पूजा की जाए तो न केवल विवाह शीघ्र होता है. बल्कि अगर वैवाहिक जीवन में बाधा है तो वो भी दूर हो जाती है.

In this video, astrologer Shailendra Pandey is telling the Lord Shiva is the presiding deity of the Sawan month. Lord Worship worship can change destiny. If Wo do Shiva and Parvati worship together in Sawan, not only does marriage happen soon if there is any obstacle in married life it also gets removed.