scorecardresearch

गुडलक टुडे: कुंडली में है शनि-चन्द्रमा का विष योग तो करें ये उपाय

वैसे तो शनि न्याय और अनुशासन के देवता हैं. फिर भी शनि का दुष्प्रभाव काफी बुरे योगों को जन्म देता है. शनि अलग -अलग ग्रहों पर अलग-अलग तरीके से असर डालता है. शनि जब चन्द्रमा या सूर्य को प्रभावित करता है तो यह स्थिति सबसे ज्यादा बुरी होती है. इसमें भी शनि का चन्द्रमा पर प्रभाव भयंकर होता है. शनि जब चंद्र को प्रभावित करता है तो इसे विष योग कहते हैं. चन्द्रमा और शनि के कारण व्यक्ति को मानसिक समस्या होने लगती है. अगर दशा खराब हो तो व्यक्ति अवसाद में आत्महत्या तक चला जाता है. अगर आपकी कुंडली में है शनि-चन्द्रमा का विष योग तो गुडलक टुडे में जानें उपाय.

In Vedic Astrology, Vish Yoga is not considered good and it has severe effects on a person's life. The Vish Yoga is formed when Shani(Saturn) and Chandra(Moon) are placed together in the same house in the horoscope. Watch this episode to know measures to reduce the effects of Vish Yoga.