scorecardresearch

हीरा धारण करने में किन सावधानियों का पालन करना चाहिए? देखें गुडलक टुडे

हीरा, नवरत्नों में सबसे मूल्यवान और कठोर माना जाता है. आम व्यक्ति इसे सौन्दर्य और कीमत के कारण खूब प्रयोग करते हैं. यह ज्योतिष में शुक्र का रत्न माना जाता है. इसको धारण करने से सुख , सौन्दर्य और सम्पन्नता प्राप्त होती है. यह वैवाहिक जीवन और रक्त पर सीधा असर डालता है. शुक्र से लाभ लेने के लिए और जीवन में ग्लैमर बढ़ाने के लिए यह रत्न अचूक होता है. परन्तु बिना जानकारी या सलाह के हीरा धारण करना जीवन में विध्वंस मचा सकता है. बिना परामर्श के, केवल फैशन और दिखावे के लिए हीरा धारण न करें. देखें गुडलक टुडे.

In this episode, Astrologer Shailendra Pandey talks about the benefits of wearing diamond and the precautions to be taken. Diamond is considered the gemstone of Venus in Vedic Astrology. Watch this episode.