scorecardresearch

Chaitra Maas 2022: चैत्र मास शुरू, जानें क्या है इस महीने का महत्व

आज गुडलक टुडे के इस एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय चैत्र मास के महत्व के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार चैत्र, भारतीय पंचांग का पहला महीना है. चित्रा नक्षत्र से सम्बन्ध होने के कारण इसका नाम चैत्र है. इस महीने में वसंत का अंत और ग्रीष्म का आरम्भ होता है. इस महीने से शुभता और ऊर्जा का आरम्भ होता है. इस बार चैत्र का महीना 19 मार्च से 16 अप्रैल तक रहेगा. इस महीने से धीरे-धीरे अनाज खाना कम करना चाहिए. इस महीने में गुड़ नहीं खाना चाहिए. देखें गुडलक टुडे.

In this episode of GoodLuck Today, Astrologer Shailendra Pandey explains the significance of Chaitra month. He also makes astrological predictions for Aries, Taurus, Gemini, Cancer, and all other zodiac signs for March 19.