scorecardresearch

क्या है दशहरे का महत्व और मान्यता? गुडलक टुडे में जानें

मां के नौ स्वरूपों की आराधना के बाद दशमी तिथि आती है और इसी दिन मूर्ति के विसर्जन की भी परंपरा है. दशमी तिथि को विजयादशमी भी कहते है. विजयादशमी यानि दशहरा, असत्य पर सत्य की जीत का पर्व. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध करके इस पृथ्वी से पाप का नाश किया था. इसी दिन नवरात्रि की समाप्ति भी होती है और इसी दिन देवी की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस बार दशहरे का पर्व 15 अक्टूबर को है. इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किये जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. गुडलक टुडे में जानें दशहरे का महत्व और पूजा विधि.

The Navratri festival concludes with Vijaya Dashami, also known as Dussehra. Dussehra marks the victory of good over evil. This year Dussehra will be celebrated on October 15. In this episode, know the significance of the Dussehra festival.