इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि सूर्यदेव अभी वृष राशि में विद्यमान हैं. सूर्यदेव 15 जून को मध्य रात्रि मिथुन राशि में प्रवेश कर जायेंगे. यह राशि सूर्यदेव की अनुकूल राशि मानी जाती है. इस राशि में प्रवेश का असर वर्षा और मौसम पर बड़ी गहराई से पड़ता है. यह परिवर्तन देश दुनिया और अलग अलग राशियों पर अगले एक माह तक असर डालेगा.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling that Sun God is currently present in Taurus. Sun God will enter Gemini zodiac on 15th June at midnight. This zodiac sign is considered to be favorable for Sun God.