scorecardresearch

गुडलक टुडे: किन ग्रहों को कहते हैं पाप ग्रह और इनका हमारे जीवन पर क्या असर है, जानें

गुडलक टुडे में आज हम आपको बताएंगे कि पाप ग्रह किन ग्रहों को कहते हैं और इनका हमारे जीवन पर क्या असर है. कुल मिलाकर हम ज्योतिष में नौ ग्रहों का अध्ययन करते हैं. इनमे कुछ शुभ ग्रह हैं, कुछ क्रूर ग्रह हैं और कुछ पाप ग्रह हैं. पाप ग्रहों में शनि, राहु और केतु माने जाते हैं. ये जीवन को पाप कर्म या पाप भावना की तरफ प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं. इनके बुरे प्रभाव में आकर बिना इच्छा के भी व्यक्ति पाप कर्मों की ओर चला जाता है. परन्तु कभी-कभी यही पाप ग्रह अत्यंत शुभ हो जाते हैं और व्यक्ति को पुण्य तथा मुक्ति की ओर ले जाते हैं. देखें.

According to Vedic astrology, nine planets in the horoscope are said to govern the entire life of a person. Out of nine planets, some are good planets while others are considered as bad planets. The Shani, Rahu, and Ketu are considered as the planets of sin. Watch this episode to know which are bad planets and how these planets affect our lives.