scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है दत्तात्रेय जयंती? इस दिन कैसे करें भगवान दत्तात्रेय की उपासना?

Retrograde Planets In Astrology: गुडलक टुडे में आज पं. शैलेंद्र पांडेय भगवान् दत्तात्रेय और उनकी महिमा (Lord Dattatreya) के बारे में बात करेंगे. भगवान् दत्तात्रेय त्रिदेवों के संयुक्त स्वरुप माने जाते हैं, इनके अंदर गुरु और ईश्वर , दोनों का स्वरुप , निहित माना जाता है. इनके तीन मुख और छह हाथ हैं , स्वरुप त्रिदेवमय है. इनके साथ कुत्ते और गाय भी दिखाई देते हैं. इन्होने अपने चौबीस गुरु माने हैं , जिसमे प्रकृति , पशु पक्षी और मानव शामिल हैं. इनकी उपासना तत्काल फलदायी होती है , इससे शीघ्र कष्टों का निवारण होता है. इसके साथ ही पं. शैलेंद्र पांडेय गुडलक टुडे के दर्शकों को बताएंगे, उनका गुडलक बढ़ाने का मंत्र और जानेंगे वो महाउपाय. देखें गुडलक टुडे

Today in Goodluck Today Pt. Shailendra Pandey will talk about Lord Dattatreya and his glory (Lord Dattatreya). Lord Dattatreya is considered to be the combined form of the trinity, in which both the form of Guru and Ishvara are believed to be contained. He has three faces and six hands, the form is Tridevmay. Dogs and cows are also seen with them. He has considered his twenty-four gurus, which include nature, animals, birds and humans. Their worship is immediately fruitful, due to which the troubles are removed soon. Along with this, Pt. Shailendra Pandey will tell the audience of Goodluck Today, he will know the mantra to increase his goodluck and those great measures. see goodluck today