शिवरात्रि , हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. इसे फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. इस बार शिवरात्रि का पर्व 08 मार्च को मनाया जायेगा.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the glory and importance of Mahashivratri. Along with this, he is also telling about the measures to be taken on the day of Shivratri.