scorecardresearch

Good Luck Today: होली के अलग-अलग रंगों का क्या है महत्व, जानें क्या है होली का महत्व और इसकी परंपरा

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए. अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार अगर ऐसा कर सकें तो सर्वोत्तम होगा. होलिका दहन से लाये गयी राख़ (भस्म) से शिव लिंग का अभिषेक करना भी शुभ फल प्रदान करता है.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling that before playing with Rang or Abir, it must be dedicated to God.