scorecardresearch

क्या है हिंदू नववर्ष की विशेषता और महत्व, देखें गुडलक स्पेशल

गुडलक स्पेशल के आज के अंक में बात करेंगे भारतीय परंपरा के नववर्ष की. हिंदू नववर्ष का आरंभ हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. कहा जाता है कि संसार में सूर्य सबसे पहले पहली बार उसी दिन निकला था. इसीलिए गुड़ी पड़वा को संसार का पहला दिन माना जाता है. इसी दिन चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है.

In today's issue of Goodluck Special, we will talk about the new year of Indian tradition. Hindu New Year begins every year on Pratipada Tithi of Shukla Paksha of Chaitra month. It is believed that on this day Brahma ji created the universe. It is said that the sun first emerged in the world on the same day. That is why Gudi Padwa is considered as the first day of the world. Chaitra Navratri also begins on this day.