scorecardresearch

Surya Grahan 2024: कैसा होगा सूर्यग्रहण का आप पर प्रभाव और ग्रहण के दौरान बरतें कौन सी सावधानी, जानिए शैलेंद्र पांडेय से

Surya Grahan 2024: इस बार सूर्यग्रहण 02 अक्टूबर को लग रहा है. इसका आरम्भ भारतीय समय से रात्रि 09.12 पर होगा. इस सूर्यग्रहण का मध्य समय रात्रि 12.15 पर होगा - इस ग्रहण का समापन 03 अक्टूबर की रात्रि 03.17 पर होगा. यह ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लग रहा है - यह वलयाकार सूर्यग्रहण है, जो भारत में दर्शनीय नहीं होगा.