scorecardresearch

गुडलक टुडे: नारियल का फल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्यों माना जाता है और इसके चमत्कारी प्रयोग क्या हैं ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

पंडित शैलेंद्र पांडेय नारियल के बारे में बता रहे हैं. पंडित जी के अनुसार नारियल फल हर पूजा उपासना में सम्पन्नता लिये प्रयोग किया जाता है. इसको लक्ष्मी जी का स्वरुप मानते हैं, अतः इसको श्रीफल भी कहते हैं. देवी की पूजा में नारियल का विशेष प्रयोग होता है. चूँकि इसका स्वरुप मानव की खोपड़ी की तरह है, अतः इसको बलि के प्रतीक के रूप में प्रयोग किया जाता है.