scorecardresearch

Air Pollution: हवा में घुले प्रदूषण की वजह से जान गंवा रहे लोग, क्यों कंट्रोल नहीं हो रहा पॉल्यूशन?

Air Pollution: दिल्लीवाले प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. ये प्रदूषित हवा केवल लोगों की सांसों में ही नहीं घुल रही है बल्कि अब आम लोगों की जिदंगी पर भी भारी पड़ रही है. इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट ने हमारी आपकी चिंताएं और बढ़ा दीं हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषित हवा की वजह से सालभर में 20 लाख से ज्यादा लोग हिंदुस्तान में अपनी जान गंवा रहे हैं. ये आंकड़ा चिंता में डालने वाला है.

The people of Delhi are forced to breathe polluted air. A recent report has revealed that over 20 lakh lives are lost in India each year due to the adverse effects of polluted air.