scorecardresearch

Bengaluru Water Crisis: बेंगलुरु ही नहीं जल संकट के मुहाने पर देश के 21 शहर, इस समस्या का समाधान क्या?

बेंगलुरु के कई इलाके पानी पानी को मोहताज हैं. पानी के टैंकर के सहारे लोगों के दिन कट रहे हैं. अगर अभी नहीं संभले तो कई शहरों का हाल बेंगलुरु जैसा हो सकता है. अनुमान तो ये भी है कि 2040 तक 21 से ज्यादा बड़े शहर पानी के संकट से जूझते नजर आ सकते हैं. ऐसे में हमें समझना होगा कि पानी बचाना और उसका सही इस्तेमाल कितना जरूरी है. सरकार को पता है कि आने वाले कुछ सालों में पानी की समस्या शहरों के बड़े संकट की वजह बन सकती है इसलिए सरकार भी एक्शन मोड में है.

Bengaluru is facing a severe water crisis and It is estimated that by 2040, more than 21 big cities may be seen struggling with water crisis.