आज से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ हो गया है. ये 27 नवंबर तक चलेगा. इस बार ट्रेड फेयर के लिए कई खास इंतज़ाम किए गए हैं. ट्रेड फेयर में एक तरफ़ जहां हेंडमेड और स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है तो साथ ही कटिंग एज टेक्नोलॉजी वाले कई नए उत्पाद भी यहां रखे गए हैं. घर साफ़ करने वाली रोबोटिक डिसइन्फेक्टर से लेकर वर्चुअल रिएलिटी के कमाल तक. आपको यहां बेमिसाल तकनीक वाले उत्पाद भी नज़र आने वाले हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.
The international trade fair has started today at Pragati Maidan in Delhi. This time many special arrangements have been made for the trade fair. Watch GNT Special.