दो महीने की राहत के बाद कोरोना ने एक बार फिर सर उठाया है. देश के कई इलाकों में इन दिनों कोरोना के मामलों में बढ़त देखी जा रही है. खास तौर पर राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कोरोना के केस इस हफ़्ते तेज़ी से बढ़े हैं. अप्रैल का महीना दो साल बाद स्कूलों की रौनक वापस लेकर आया था. देश भर में, पूरे दो साल बाद, शहर-शहर स्कूलों में रौनक लौटी थी. एक लंबे अरसे के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे थे. अभी एक महीना भी पूरा नहीं गुज़रा है और बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. नोएडा से शुरू हुआ ये सिलसिला अब और जगहों पर भी देखा जा रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.
Corona cases are increasing in many areas of the country. Especially in the capital Delhi and surrounding areas, the cases of corona have increased rapidly this week. Watch the video to know more.