16 दिसंबर 1971 ठीक पचास साल पहले इसी दिन भारत की सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान के दंभ का दमन कर, दुनिया के नक्शे पर एक नया मुल्क तामीर कर दिया था. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने युद्ध की शुरुआत से पहले इंदिरा गांधी से कहा था कि पाकिस्तान को हराने में कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा, लेकिन सिर्फ 13 दिनों में, भारत के जांबाज़ों ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पूरी तरह तोड़कर रख दिया. युद्ध के आखिरी दिन, यानि 16 दिसंबर को जब भारत की सेनाएं ढाका में दाखिल हुईं तब वहां भारत के पास सिर्फ़ 3 हज़ार सैनिक थे और पाकिस्तान के पास लगभग 30 हज़ार. भारत के पास युद्ध लड़ने के लिए सिर्फ 4 दिन का असलहा और पाकिस्तान के पास महीने भर का. लेकिन फिर भारत के शूरवीरों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए. देखें जीएनटी स्पेशल.
December 16, 1971, Exactly fifty years ago on this day the armed forces of India suppressed the arrogance of Pakistan and made a new country on the world map. Field Marshal Sam Manekshaw had told Indira Gandhi before the start of the war that it would take at least a month to defeat Pakistan, but in just 13 days, India's Bravehearts completely broke Pakistan on every front. Watch GNT Special.