scorecardresearch

Kavi Sammelan: कवियों की 5G वाली महफिल, मोबाइल की रफ़्तार से बढ़ेंगे रिश्ते 

Kavi Sammelan: एक जमाना था, जब 2G के सहारे हम सभी रहते थे,  लेकिन अब हम सभी 5G के युग में आ गए हैं. 1 अक्टूबर से भारत में 5जी सेवा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. एयरटेल ने देश के 8 शहरों में 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत की है. इसके अलावा जियो ने 4 शहरों में अपने 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू की है. आइये जानते है की कैसे ज़िन्दगी का असली मोह मोबाइल है और असली माया डाटा है.

There was a time, when we all lived with the help of 2G, but now we all have come in the era of 5G. 5G service has been formally launched in India from 1 October. Airtel has started 5G internet service in 8 cities of the country. Apart from this, Jio has started testing its 5G network in 4 cities. Let us know how the real passion of life is mobile and the real Maya is data.