scorecardresearch

'ट्रिपल तलाक, धारा 370, नोटबंदी..' पिछले 8 साल में Modi Government ने लिए कई कड़े और बड़े फैसले

तमाम उम्मीदों आशाओं और चुनौतियों का सामना करते हुए मोदी सरकार ने अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. 8 साल कम वक्त नहीं होता...इन 8 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने खुद को नए तरीके से गढ़ा है. गुज़रे सालों में मोदी सरकार ने कई कड़े और बड़े फ़ैसले लिए हैं. जो भारत के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं. कोरोना के खिलाफ़ जंग, धारा 370, राम मंदिर निर्माण, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई कदमों पर सरकार को गज़ब का समर्थन मिला है तो वहीं कृषि कानून और नागरिकता संशोधन बिल जैसे कई कदमों पर सरकार को विरोध का सामना भी करना पड़ा है. आइए आपको दिखाते हैं सरकार के बीते आठ सालों का रिपोर्ट कार्ड.

Modi government has completed its eight years today. The Modi government has taken many tough and big decisions In the last eight years. Know-how is the report card of the last eight years of the government. Watch the video to know more.