scorecardresearch

Janmashtami 2023: क्या कहती हैं कान्हा की बाल लीलाएं, समझें श्रीकृष्ण का जीवन

द्वापर काल में ब्रज की महिलाओं ने कान्हा की शरारतों से तंग आकर मथे हुए माखन की मटकी को ऊंचाई पर लटकाना शुरू कर दिया था ताकि श्रीकृष्ण का हाथ वहां तक न पहुंच सके. लेकिन नटखट कान्हा की समझदारी के आगे उनकी सारी योजनाएं बेकार हो जाती थीं. माखन चुराने के लिए श्रीकृष्ण अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पिरामिड बनाते और ऊंचाई पर लटकाई मटकी से दही और माखन को चुरा लेते थे. समझें क्या कहती हैं कान्हा की बाल लीलाएं.

Krishna Janmashtami holds significant importance to Hindus around the world. Krishna Janmashtami celebrates the birth of Krishna, the eighth avatar of Vishnu.